स्पेन का अनोखा कार्निवाल,पलंग पर दोस्तों को बैठाकर दौड़ लगाने का रिवाज

2020-02-19 194

लाइफस्टाइल डेस्क. स्पेन अपने कल्चर और लाइफस्टाइल के लिए काफी मशहूर है। इस देश के सीटजस शहर में हर साल फरवरी के महीने में सीटजस कार्निवल का आयोजन होता है, जहां दुनियाभर के लाखों लोग यहां के अजीबो-गरीब खेलों को देखने और हिस्सा लेने आते हैं। 18 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलने वाले इस कार्निवल में बेड रेस समेत कई मनोरंजक खेल होते हैं, जिसमें जीतने वाले को इनाम भी दिया जाता है।

Videos similaires