delhi-biggest-gangster-shiv-shakti-naidu-in-meerut-police-encounter
मेरठ। बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से कुछ साल पहले 8 करोड़ रुपए की लूट और पुलिस कांस्टेबल को 25 गोलियां मारने वाले कुख्यात बदमाश शिव शक्ति नायडू को मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ में डीएसपी दौराला भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यह एनकाउंटर दिनदहाड़े एक फ्लैट में हुआ। पुलिस ने बदमाश के पास एक कार्बाइन, एक बंदूक, कारतूस और लूटी गई कार भी बरामद की है। कुख्यात बदमाश शिव शक्ति नायडू राज कुंद्रा से हाईप्रोफाइल लूट के इस केस में 6 साल जेल में रहने के बाद परोल पर बाहर आया था और सभी से फरार चल रहा था।