शामली: कांधला विद्युत विभाग के जेई ने 50 पौधे लगाकर किया पौधारोपण

2020-02-18 9

जनपद शामली कें कांधला कस्बे के विद्युत विभाग के जेई संदीप कुमार ने विद्युत विभाग की टीम के साथ मिलकर कांधला थाना क्षेत्र के गांव इसोपुरटिल पर वातावरण को हरा-भरा करने के लिए पौधारोपण किया है। इस दौरान विद्युत विभाग के जेई संदीप कुमार ने इसोपुरटिल पर 50 पौधे रोपण करते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध पेड़ कटान के चलते हरे भरे वृक्षो की कमी हो रही है। इसी के चलते इसोपुरटिल पर विद्युत विभाग के जेई संदीप कुमार ने मंगलवार को विद्युत विभाग की टीम को साथ लेकर इसोपुरटिल पर 50 पौधे रोपण किए है। इस दौरान विद्युत विभाग के जेई सहित मौके पर दर्जनो लोग उपस्थित रहे।

Videos similaires