शामली: एडीएम के निरीक्षण में मिली खामी, लगाई फटकार

2020-02-18 3

शामली के कैराना तहसील में निरीक्षण के दौरान फरियादियों के लिए रसीद नहीं मिलने पर एडीएम ने खामी मिलने पर एकल खिड़की लिपिक को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कार्यशैली में सुधार करने के निर्देश दिए। मंगलवार को अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कैराना तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट तथा कार्यालयों में कागजात के रख-रखाव व साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों से भी बातचीत की। उन्होंने फरियादियों को देने के लिए रसीद मौके पर नहीं मिलने पर एकल खिड़की राजस्व लिपिक को जमकर फटकार लगाई। पूछने पर लिपिक ने बताया कि वह किसी काम से चले गए। एडीएम ने कहा कि ये काम जरूरी है। एडीएम ने तहसीलदार की कार्यशैली के प्रति भी अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वह तहसील में क्या करते हैं। कार्यशैली में सुधार करने के उन्होंने निर्देश दिए।

Videos similaires