शामली के कैराना ब्लॉक कार्यालय पर चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिवों को स्वच्छता व जल बचाने का प्रशिक्षण दिया गया। खंड विकास कार्यालय पर चल रहे सुजल एवं स्वच्छ गांव के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था। मंगलवार को दूसरे दिन मास्टर ट्रेनर मास्टर डीपी शर्मा, ट्रेनर सचिन वर्मा, राजीव कुमार व सुजाता शर्मा द्वारा क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों तथा ग्राम पंचायत सचिवों को गांवों में साफ-सफाई रखने, जल बचाने, शौचालयों के नियमित प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बीडीओ गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीओ पंचायत वसीम अहमद आदि मौजूद रहे।