इंदौर. एमवाय अस्पताल में मंगलवार काे एक बड़ा हादसा हाेते-हाेते टल गया। अस्पताल के पिछले हिस्से में बने चेस्ट यूनिट सेंटर की दूसरी मंजिल में लगे एसी में अचानक भीषण आग लग गई। आग से दूसरी मंजिल धुआं-धुआं हो गया। अफरा- तफरी के बीच कर्मचारियों ने यहां से मरीजों को तत्काल पहली मंजिल में शिफ्ट किया। यहां आईसीयू सहित यहां पर 16 मरीज भर्ती थे। अस्पतालकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए यहां मौजूद फायर उपकरणों से आब पर काबू पाया।