13 foreign nationals wanted to enter Pakistan by crossing Rajasthan border
बाड़मेर। थाईलैंड से विश्व शांति के मकसद से दुनिया का भ्रमण कर रहे बौद्ध भिक्षुओं के 13 सदस्य दल को उस समय बाड़मेर प्रशासन ने रोक दिया, जब ये बाड़मेर में सीमा लांघकर पाक में घुसने के लिए मुनाबाव बॉर्डर की तरफ आगे बढ़ रहे थे। वजह यह थी कि भिक्षुओं के जत्थे को वाघा बॉर्डर से पाक जाना था, लेकिन गलती से यह जत्था बाड़मेर पहुंच गया। मुनाबाव बॉर्डर से गृह मंत्रालय ने पाक भेजने से इनकार कर दिया। जत्थे के सदस्यों को रोककर जांच के बाद अब पंजाब के वाघा बॉर्डर से पाक के लिए रवाना करेंगे।