मेरठ: पति ने पत्नी को बेल्ट से पीटा और सिगरेट से दागा चेहरा, महिला ने लगाई गुहार

2020-02-18 466

wife-accuses-husband-for-physical-torture-in-meerut

मेरठ। मेरठ में सिगरेट से दागा हुआ चेहरा लेकर एक महिला लिसाड़ी गेट थाने पहुंची। पति की हैवानियत का खुलासा करते हुए वह रो पड़ी। उसने बताया कि पति बेल्ट से पीटता है और सिगरेट से दागता है। शिकायत देने के बाद भी एक्शन नहीं हो रहा। अब पति ने एक साल की बेटी को अपने पास रख लिया है और उसे घर से निकाल दिया है। महिला ने बताया कि एक महीने पहले भी एक शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई।

Videos similaires