राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने वीडियो जारी कर अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से माफी मांगी है। उन्होनें वीडियो में कहा कि मैं जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा हूं, मैंने बच्चन परिवार के लिए कई गलत बयान दिए। लेकिन इसके बाबजूद भी अमिताभ बच्चन उन्हें जन्मदिवस और उनके पिता की पुण्यतिथि पर मैसेज करते हैं। अमर सिंह सिंगापुर में भर्ती हैं। उन्होनें कहा कि 10 साल से में अमिताभ बच्चन और परिवार से जुड़ा हूं। आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और उन्होनें मुझे श्रृद्धा संदेश भेजा। वो पिछले 10 सालों से निरंतर मैसेज करते आ रहे हैं। मुझे लगता है कि सार्वजनिक रूप से, वे उम्र में मुझसे बड़े हैं उनके प्रति नरमी रखनी चाहिए थी। जो कटु वचन मैंने बोले हैं उनके लिए खेद भी प्रकट कर देना चाहिए। मेरे मन में कटुता और नफरत से ज्यादा उनके व्यवहार के प्रति निराशा रही लेकिन उनके मन में न तो निराशा है और न ही कटुता।' बता दे कि राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अपने बयान में कहा कि अमिताभ ने उनके साथ दोस्ती खत्म की है और ये भी कह दिया कि अमिताभ और उनकी पत्नी जया अब अलग-अलग रह रहे हैं। यहां तक कि पनाना पेपर्स लीक मामले में जब अमिताभ बच्चन का नाम सामने आया और वो चुप रहे तब अमर सिंह ने कहा था कि इस मामले पर अमिताभ बच्चन ने जो चुप्पी साथ रखी है वो एक नायक को खलनायक बना देगी।