इराक से रिहा होकर लौटे 29 भारतीयों ने बयां किया वो खौफनाक मंजर, सुनने वालों की कांप उठी रुह

2020-02-18 7,786

29-indians-returned-from-iraq-including-8-workers-of-bundi-district

बूंदी। इराक में फंसे 29 भारतीय नागरिकों की सकुशल वतन वापसी हो गई है। यह सब राजस्थान युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है। इनमें 8 कामगार अकेले राजस्थान के बूंदी जिले के हैं। ये सभी सोमवार रात को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए। यहां पर राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा ने माल्यार्पण व तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया।

Videos similaires