रेलवे के अनुसार मेंटेनेंस और प्रोजेक्ट्स वर्क के कारण ट्रेनें कैंसिल हो रहीं हैं। 2019 में रेलवे के 58 सुपर क्रिटिकल प्रोजेक्ट्स में सात को पूरा किया गया। इनमें से एक परियोजना वर्ष 2018 में ही पूरी हो चुकी है। बाकी 50 परियोजनाओं को मार्च 2022 तक पूरा किया जाना है। इस कारण ही ट्रेनों के कैंसल होने की संख्या बढ़ी है। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने अपने नेटवर्क के विद्युतीकरण का काम साल 2023 तक व डबल रेलवे लाइन का काम 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
मध्यप्रदेश निवासी चंद्रशेखर गौर ने आरटीआई कानून के तहत रेलवे से ट्रेनों के कैंसिल किए जाने से संबंधित जानकारियां मांगी थीं।