मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होनें एनपीअर पर साफ कर दिया है कि प्रदेश में फिलहाल एनपीआर लागू नहीं किया जाएगा। सीएम ने एनपीआर पर कहा कि नही करेंगे, नही करेंगे लागू, हम इस पर विचार करेंगे, अभी NPR को लागू नहीं करेंगे। इससे पहले सरकार सीएए को वापस लेने संबंधी प्रस्ताव पारित कर चुकी है। इसके साथ ही सीएम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ नाराजगी के सवाल पर कहा कि मैं शिवराज से नाराज नहीं होता तो सिंधिया से कैसे नाराज़ हो सकता हूं, मैं किसी से नाराज नहीं होता। साथ ही उन्होनें यह साफ कर दिया है कि सिंधिया और उनके बीच सब ठीक है। किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं है।