पुणे. शहर से सटे हिंजवाड़ी इलाके में मंगलवार सुबह गाड़ियों के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों को तकरीबन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसमें ऑटो पार्ट्स कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, सुबह का समय होने के कारण फैक्ट्री में ज्यादा लोग नहीं थी, ताजा जानकारी के मुताबिक, इसमें एक कर्मचारी घायल हुआ है। उसका पिंपरी के एक हॉस्पिटल में इलाज जारी है।