शामली के कैराना कोतवाली में एसपी के निरीक्षण के दौरान कोतवाली में रखी लोडेड पिस्टल से अचानक फायर छूट गया। एसपी कार्यालय में थे, जबकि परिसर में पिस्टल कोतवाल ने उठाई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। सोमवार को एसपी विनीत जायसवाल ने कैराना कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना तथा भोजनालय का जायजा लिया। उन्होंने रजिस्टरों व अन्य दस्तावेजों के रख-रखाव का जायजा लेते हुए लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी कोतवाली प्रभारी के कार्यालय में गए। बताया जाता है कि कोतवाली परिसर में रखे गए हथियारों में से जब कोतवाली प्रभारी ने एक पिस्टल को उठाया, तो उसमें से अचानक गोली चल गई। हथियारों में लोडेड पिस्टल रखी गई गई। पिस्टल से गोली चलने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। एसपी ने इस प्रकार की चूक भविष्य में न होने के निर्देश दिए।