थानाभवन -जनपद शामली के कस्बा थाना भवन में आज सोमवार की सुबह को दिन निकलते ही लोगो ने साईकल चोर को दबोचा। कस्बे में मुल्लापुर रोड पर स्कूली बच्चे अपनी साइकिल खडी करके स्कूल और कोचिंगों में जाते है। जहाँ से साईकल चोर साईकल चुराकर ले जाता था। लगभग दर्जनों साईकल यहाँ से चोरी हो चुकी थी। लेकिन आज सुबह जब साईकल चोर साईकल चोरी करने आया तो मुल्लापुर निवासी सतीश ने उसे मौके से पकड़ लिया। और आस पास के लोगो को इकठ्ठा कर चोर को थाने ले आये और पुलिस को सौप दिया। वही चोर की सूचना मिलते ही जिनकी साईकल चोरी हुई थी सभी थाने पहुँच गए और चोर की पहचान की। लोगो ने जानकारी देकर बताया कि उक्त व्यक्ति पहले भी दर्जनों साईकल चोरी कर चुका है। जिसकी वारदात पहले भी सीसी टीवी में कैद हो चुकी है । वही लोगो ने जानकारी दी कि चोर से एक टूटा हुआ साईकल का ताला और चाबियों का गुच्छा भी मिला है । पीड़ितो ने बताया कि वह मेहनत और मजदूरी करके अपने बच्चो को साईकल दिला रहे है और चोर साईकल चोरी कर ले जाते है। पीड़ितों ने पुलिस से तहरीर देकर उक्त चोर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवारी की मांग की है ।