आखिरी दिन करीना का रैप-अप वॉक

2020-02-17 819

बॉलीवुड डेस्क. पिछले पांच दिन से चल रहे लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन करीना कपूर का जलवा रहा। करीना से पहले विकी कौशल, अमित साध, जिम सर्ब, ताहिरा कश्यप, इलियाना डिक्रूज, अथिया शेट्‌टी, दिव्या खोसला, रिया चक्रवर्ती भी स्टनिंग लुक में नजर आईं। सबसे ज्यादा ध्यान रैम्प पर कुणाल खेमू ने खींचा, जिन्होंने एमजे स्टाइल में मून वॉक किया।