लखीसराय. सीएए के खिलाफ लखीसराय के गांधी मैदान में सभा कर रहे कन्हैया कुमार पर एक युवक ने चप्पल फेंक दी। कन्हैया मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे तभी नारंगी रंग की शर्ट पहने युवक के उनकी ओर चप्पल उछाल दी। कन्हैया पर चप्पल फेंके जाने से उनके समर्थक उग्र हो गए और युवक को पकड़कर पीटने लगे। चप्पल फेंकने वाले युवक का नाम चंदन कुमार है। चप्पल फेंके जाने के सवाल पर कन्हैया ने कहा कि चप्पल मुझ तक पहुंचा ही नहीं। अगर मिलता तो ले लेता। मैं चप्पल पहनने वाला आदमी हूं।