bhawna-jat-biography-in-hindi-rajasthan-s-daughter-qualified-for-tokyo-olympics-2020
राजसमंद। राजस्थान के लिए खुशखबरी है। प्रदेश की भावना जाट ने जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलंपिक का टिकट पक्का कर लिया है। टोक्यो ओलंपिक-2020 में भाग लेने का कोटा हासिल करने वाली भावना जाट राजस्थान के राजसमंद जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रेलमगरा के पास स्थित गांव काबरा की रहने वाली है।