Bhawna Jat : ​राजस्थान के काबरा गांव की बेटी टोक्यो ओलंपिक-2020 में लेंगी हिस्सा

2020-02-17 25

bhawna-jat-biography-in-hindi-rajasthan-s-daughter-qualified-for-tokyo-olympics-2020

राजसमंद। राजस्थान के लिए खुशखबरी है। प्रदेश की भावना जाट ने जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलंपिक का टिकट पक्का कर लिया है। टोक्यो ओलंपिक-2020 में भाग लेने का कोटा हासिल करने वाली भावना जाट राजस्थान के राजसमंद जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रेलमगरा के पास स्थित गांव काबरा की रहने वाली है।

Videos similaires