एसपी विनीत जायसवाल ने कैराना कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने असलहों के रखरखाव पर नाराजगी जताई। एसपी ने कोतवाली के निरीक्षण में रजिस्टर, असलहों और माल खाने के रखरखाव का जायजा लिया। असलहों के रखरखाव पर एसपी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने साइबर क्राइम सेल शामली की ओर से लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करने के लिए भेजे गए पंपलेट पुलिसकर्मियों द्वारा कोतवाली एवं अन्य स्थानों पर न चिपकाने के कारण नाराजगी जताई। जिसके बाद हेड मोहर्रिर देवेंद्र कुमार हड़बड़ाहट में एक पंपलेट को कोतवाली में चिपकाने का प्रयास करने लगे तो एसपी ने फटकार लगाते हुए हेड मुहर्रिर को अपने कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी।