कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के जमुआवा गांव में ग्यारह वर्षीय एक बालिका की गला दबाकर हत्या कर दी गई हैं। बालिका की लाश गांव के खेत मे मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर खेत में 11 वर्षिय प्रिया का शव सोमवार सुबह मिला है। पुलिस के अनुसार बालिका की हत्या गला दबाकर की गई है। फिलहाल हत्या के कारणों की सही जानकारी जांच के बाद ही पता चल पाएगी। मौके पर जांच के फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। बालिका के मौत की सूचना मिलते ही गांव में भारी भीड़ जमा हो गयी है। परिवार में कोहराम मच गया है।