A massive fire broke out in Maharashtra's capital GST Bhavan on Monday. According to the information, there is a fire on 8th floor of GST building located in Mazgaon area of Mumbai. On fire, several fire engines have reached the spot and efforts are being made to extinguish the fire.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के जीएसटी भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते आसमान पर काले धुएं का गुबार छा गया। बिल्डिंग में से आग की लपटें उठनी शुरू हो गई. जानकारी के मुताबिक, मुंबई के मझगांव इलाके में स्थित जीएसटी भवन की 8वीं मंजिल पर आग लगी है। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.
#MumbaiFire #GSTBhavanFire #Fire