गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में फिंगेश्वर की जनपद सीईओ स्वेछा सिंह अपने डांस को लेकर चर्चा में हैं। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो राजिम माघी पुन्नी मेले में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के दौरान का है। जब बैंडबाजे की धुन पर निकल रही बारातों में जनपद सीईओ सिंह जमकर नाच रही थीं। जब उनसे इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे नाचने से नवविवाहितों को भगवान ज्यादा आशीर्वाद देंगे तो मेरा सौभाग्य होगा।