77 साल के रिटायर्ड अफसर ने 45 साल की महिला से की शादी

2020-02-17 1,063

bilaspur-chhattisgarh/45-year-old-woman-marry-with-77-year-old-man-abscond-with-40-lakhs

बिलासपुर। पत्नी की मौत के बाद 77 साल के रिटायर्ड अफसर की अकेले ही जीवन गुजार रहे थे। इस अकेलापन को कम करने के लिए उन्होंने दोबारा शादी करने का फैसला लिया। इसके लिए उन्होंने अखबार में विज्ञापन भी दे दिया। विज्ञापन देख मध्य प्रदेश के सागर से एक महिला का फोन आया। महिला ने अपनी उम्र 45 वर्ष बताते हुए शादी की इच्छा जताई। लंबी बातचीत और पूछताछ के बाद 4 दिसंबर, 2016 को मुख्यमंत्री विधवा एवं परित्यक्ता कन्यादान योजना के तहत दोनों की शादी हो गई। महिला बिलासपुर आकर अपने पति के साथ रह रही थी, लेकिन 4 साल बाद जब उसकी हकीकत का पता चला तो रिटायर्ड अफसर के होश उड़ गए।

Videos similaires