For the third time, two big leaders of Congress clashed with each other to praise Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal. Former Union Minister and Congress leader Milind Deora praised the Arvind Kejriwal government in Delhi for doubling the revenue in the last five years. After which many leaders of Delhi Congress including Ajay Maken started targeting him. Ajay Maken even said that if you have to leave Congress, you can leave.
राजधानी दिल्ली में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. लेकिन इस जीत से सबसे ज्यादा हलचल कांग्रेस में मच रही है. आम आदमी पार्टी की जीत की लगातार कई कांग्रेस नेता तारीफ कर रहे हैं, जिसपर आपस में ही नेता बयान दे रहे हैं. मुंबई कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट कर केजरीवाल सरकार की तारीफ की, तो अब अजय माकन ने उन्हें जवाब दिया है. अजय माकन ने सीधे तौर पर कहा है कि अगर आपको पार्टी छोड़नी है तो छोड़ सकते हैं.
#MilindDeora #ArvindKejriwal #AjayMaken