Women do not feel like wearing a dress or jewelery worn once. He does not have the problem that he should wear the same clothes again, but that he wants variety in his wardrobe which is not even wrong. But do you know that India's most wealthy women repeat their clothes and jewelery but also share with each other. This is a new trend in itself. Which everyone likes Let us also give you a glimpse of this fashion trend.
औरतों को एक बार पहनी हुई ड्रेस या ज्वेलरी दोबारा पहनने का बिल्कुल मन नहीं करता है। उन्हें इस बात से प्रॉब्लम नहीं है कि वो दोबारा एक ही कपडे पहने बल्कि यह है कि उन्हें अपने अलमारी में वैराइटी चाहिए जोकि गलत भी नहीं है। मगर क्या आपको पता है कि भारत की सबसे अमिर घर की औरतें अपने कपड़े और ज्वेलरी रिपीट तो करती है बल्कि एक दूसरे से शेयर भी करती है। यह अपने आप में एक नया ट्रेंड है। जो हर किसी को पसंद आ रहा है। आइए आपको उनकी इस फैशन ट्रेंड की भी एक झलक दिखातें है।
#ShlokaMehta #RadhikaMerchant #IshaAmbani