RPF jawan saved woman life in bhubneshwar railway station
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान की वजह से महिला यात्री की जान बच गई। दरअसल, महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। पैर फिसलते ही वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आ गई। आरपीएफ जवान ने तुरंत दौड़कर महिला को खींचा और उसे बचा लिया। पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग आरपीएफ जवान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।