आईआरसीटीसी की तीसरी प्राइवेट ट्रेन जो इंदौर-वाराणसी के बीच चलाई जानी है, का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 16 फरवरी को वाराणसी कैंट स्टेशन पर वीडियो लिंक के जरिए हरी झंडी दिखाकर किया। काशी महाकाल एक्सप्रेस नाम से चलाई जाने वाली इस ट्रेन का संचालन 20 फरवरी से नियमित रूप से होने लगेगा। इस ट्रेन को 20 फरवरी को वाराणसी से शुरू किया जाएगा और महाशिवरात्रि पर 21 फरवरी को ट्रेन उज्जैन होते हुए इंदौर आएगी। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित इस तरह की यह पहली रेलगाड़ी होगी जिसमें चेयर कार नहीं होगी, बल्कि स्लीपर कोच होंगे। आईआरसीटीसी दिल्ली-लखनऊ और अहमदाबाद-मुंबई पर निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन कर रहा है।