12 फाइलों पर सुनवाई, दो में सुलह

2020-02-16 4

शामली के कैराना नगरपालिका कार्यालय पर आयोजित परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में 12 फाइलों पर सुनवाई हुई। इनमें दो दंपतियों के बीच समझौता करा दिया गया। रविवार को कैराना नगरपालिका कार्यालय पर परिवार परामर्श केंद्र की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कैराना, कांधला और झिंझाना थानों से संबंधित विवादों पर सुनवाई की गई। इनमें काफी जद्दोजहद के बाद दो ही दंपतियों के बीच समझौराया जा सका। जबकि शेष मामलों में अगले सप्ताह की तिथि निर्धारित कर दी गई।