मौत की टक्कर में 7 ज़िंदा जले, जानिए उन्नाव हादसे की पूरी ख़बर

2020-02-16 167

आज उन्नाव के आगरा एक्सप्रेस वे के सर्विस लाइन के नीचे ट्रंक और मारुती वैन की भिडंत के बाद कोहराम मंच गया जिसमें 7 लोग सवार जिन्दा जलकर राख हो गए। तेज रफ्तार से आ रही मारुती वैन का अगला टायर फट जाता है ,गाड़ी अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड होकर दूसरी तरफ चली जाती है तभी सामने से ट्रंक आते दोनो में भिड़ंत हो जाती है ,वही गाड़ी मे CNG गैस किट लगी होने के कारण गाड़ी मे आग लग जाती है और आग विकराल रूप ले लेती है जिसमे सवार 7 लोगो की जलकर मौत हो जाती है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया की सभी शव को वैन से निकालकर उन्नाव मर्चरी भेजा जा रहा है, और मृतक के परिजनों के बारे में जानकारी की जार रही है। इस पूरी घटना मे 2 बच्चो की आशंका भी जताई जा रही है।

Videos similaires