फिर जाम ने बिगाड़ी यातायात व्यवस्था, राहगीर परेशान

2020-02-16 3

शामली के कैराना में जाम के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। लगातार दूसरे भी जाम से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कैराना नगर इन दिनों जाम से जूझ रहा है। एक ओर सड़क चौड़ीकरण कार्य तो दूसरी ओर ट्रैफिक बढने के कारण जाम से जनता हलकान हो गई है। रविवार को दूसरे दिन भी पानीपत खटीमा राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। जाम के चलते मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई, जिसमें घंटों तक वाहन रेंगते हुए नजर आए। इस दौरान पुलिस भी जाम खुलवाने के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आए। दिनभर यहां जाम की समस्या के चलते राहगीर परेशान रहे। जाम से नगरवासियों को किसी भी तरह निजात नहीं मिल रही है।

Videos similaires