रतलाम -गुरुवार को रतलांम सर्किट हाउस पहुँचे मंत्री सचिन यादव मीडिया पर ही बिगड़ गए।

2020-02-16 3

रतलाम गुरुवार को रतलांम सर्किट हाउस पहुँचे मंत्री सचिन यादव का मीडिया पर ही बिगड़ गए, और उनके कमरे बन्द करने को कहने लगे, मंत्री को गुस्सा देख , कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश भरावा भी मीडिया से उलझ पड़े और काफी गहमा गहमी का माहौल हो गया।  दरसल सुबह सर्किट हाउस पहुँचे कार्यकर्ता मंत्री सचिन यादव से अपनी समस्या पर चर्चा के लिए काफी देर तक खड़े रहै, लेकिन कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश भरावा अपने हितेषी कार्यकर्ताओ को मंत्री से मिलवाते रहे और अन्य कार्यकर्ताओ को मिलने से रोका जाता रहा, ऐसे सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया ,हंगामा सुनकर मंत्री सचिन यादव कमरे से बाहर आये और हंगामा करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता को गले मे हाथ डालकर कमरे में ले गए , कार्यकर्ता इतने भड़के हुए थे कि वे मंत्री सचिन यादव के सामने कांग्रेस नेताओं की शिकायत करने लगे, इन दौरान मीडिया के केमरे कों कवरेज करते देख मंत्री सचिन यादव का गुस्सा मीडिया पर फुट पड़ा, और उन्होंने कमरे बन्द करने तक को  कह दिया, मंत्री को गुस्सा देख कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश भरावा भी मीडिया से उलझ पड़े और मीडिया को कवरेज से रोकते हुए उनके कैमरे पर हाथ रख दिया, इनके बाद काफी देर तक हंगामा हुआ , और नाराज कार्यकर्ता से दरवाजा बंद कर कमरे में मंत्री सचिन यादव ने चर्चा की, फिलहाल मंत्री सचिन यादव का तिलमिलाता चेहरा द्वख कर यही अंदाज़ा लगाया जा सकता है किबन्द कमरे में नाराज कार्यकर्ताओ काफी डॉट फटकार का सामना करना पड़ा होगा, यह वाक्या पूरे दिन चर्चाओं में रहा। 

Videos similaires