इटावा जनपद में इस समय तेज रफ्तार वाहनों का कहर रोजाना देखने को मिल रहा है और इसी कहर के चलते रोजाना लोगों को अपनी जान भी गंवाना पड़ रही है। आज बेकाबू डम्पर ने एक छात्र को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वही इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन मार्ग को बंद किया। बीओ- इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड पर 17 वर्षीय छात्र बृजनंदन की डंपर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र कोचिंग से वापस आ रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने छात्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे छात्र की मौत हो गई। जैसे ही छात्र की मौत की सूचना परिजनों और ग्रामीणों के पास पहुंची वैसे ही ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन रोड पर पहुंचकर डंपर में तोड़फोड़ की और मार्ग को बंद कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस बल ने मार्ग को खोलने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों के हंगामे के आगे पुलिस नाकाम होती हुई दिखाई दी। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस के साथ नोकझोंक की। कुछ देर बाद एसपी सिटी राम यस सिंह मौके पर पहुंची जिन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया की डंपर चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मार्क पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे जिससे हादसे होने से आम जनता बच सकेगी जिसके बाद ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन मार्ग को खोला। वहीं पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाइट-हर्षबर्धन (मृतक का भतीजा) बाइट-रामयश सिंह (एसपी सिटी)