पठानकोट. गुरदासपुर से भाजपा के लोकसभा सदस्य सनी देओल गुस्से में नजर आए। पठानकोट में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगने पर सनी ने कहा, 'तुसीं सारे जाणदे ओ, जिन्नू कुटापा करणा तो मेरे तों वड्डा बंदा कोई है नईं। असीं जिन्नू चकणा ते चक्क देने आं'। पंजाबी में बोले गए सनी के इन बोल का मतलब है कि मारपीट में उनसे बड़ा कोई नहीं है और जिसे उठाना होता है, उसे उठा ही लेते हैं।