लखनऊ: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया शुरू

2020-02-16 8

यूपी के लगभग 3.27 करोड़ पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें 2.65 करोड़ दोपहिया और 62 लाख चौपहिया वाहन शामिल हैं, जिनमें से 23.40 लाख लखनऊ के हैं। लखनऊ के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन, संजीव कुमार गुप्ता के मुताबिक नंबर प्लेट की कीमत प्लेट निर्माता और वाहन कंपनी डीलर ने आपसी सहमति से तय की है।अब वाहन मालिकों को वाहन कंपनी के मुताबिक नंबर प्लेट की कीमत चुकानी पड़ेगी। परिवहन मंत्रालय के निर्देशों पर दोपहिया वाहन की नंबर प्लेट 350 से 500 रुपये और चौपहिया की 650 से 1000 रुपये में तय की गई हैं। यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 31 मार्च 2019 तक आरटीओ में पंजीकृत वाहनों पर लगेगी।

Videos similaires