73 साल का दूल्हा, 67 साल की दुल्हन ने शादी की

2020-02-16 1,238

कवर्धा. जिले के खैरझिटी कला गांव में शनिवार देर रात एक अनोखी शादी हुई। इसमें दूल्हे की उम्र 73 साल और दूल्हन की उम्र 67 साल है। पिछले 50 सालों से यह जोड़ा शादी की सामाजिक रस्म को निभाए बिना पति-पत्नी की तरह की रह रहा था। इनके बच्चों ने बुजुर्ग जोड़े की इच्छा पूरी करने के लिए सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ शादी की रस्में पूरी कीं। अब सुकाल निषाद और गौतरहिन बाई के चेहरे पर खुशी है, क्योंकि अरसे से जो तमन्ना दिल में थी उसे बच्चों और समाज के लोगों ने पूरा किया। सोमवार को समाज के सभी लोगों के लिए भोज का कार्यक्रम रखा गया है।  

Videos similaires