महासमुंद. जिले के बेमचा गांव में एक प्रेमिका को प्रेमी के घर पहुंचकर शादी के लिए प्रपोज करना महंगा पड़ गया। प्रेमी ने यु़वती को अपने घर में बंधक बना लिया। युवती के हाथ पैर बांधकर स्टोर रूम में बंद कर दिया। शनिवार की शाम ग्रामीणों ने युवती के चीखने की आवाज सुनी, तब पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची महिला पुलिस की टीम ने युवती को छुड़ाया।