देवास: कंपनी ने नहीं मानी मांगें तो कर्मचारियों ने गेट पर लगाया ताला, किया चक्काजाम

2020-02-16 1

देवास में टाटा कंपनी में श्रमिकों के वेतन समझौते को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। गत दो दिनों पूर्व भी कंपनी श्रमिकों ने प्रबंधक से चर्चा की थी। श्रमिको ने बताया था कि सिर्फ 1 हजार रुपये का समझौता मैनेजमेंट ने किया था। लेकिन श्रमिकों ने इस समझौते को अस्वीकार कर दिया था। गत दिनों मैनजमेंट ने 14 फरवरी को समझौता करने की बात कही थी। वही अब मैनेजमेंट ने कहा है कि 20 तारीख तक समझौते पर विचार करेंगे। किंतु समय पर श्रमिकों का वेतन समझौता नहीं हुआ था। जिसके चलते आज सुबह करीब 7.30 बजे के दरमियान जब श्रमिक यहां पहुंचे तो प्रबंधक ने कंपनी के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। जिसके बाद श्रमिकों ने आनन-फानन में एबी रोड़ पर चक्का जाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी जगदीश डावर, डीएसपी किरण शर्मा, एसडीएम अरविंद चौहान, तहसीलदार प्रवीण पाटीदार सहित औद्योगीक थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा जहां श्रमिकों की पुलिस बल से बहसबाजी भी हुई। इस बीच एबी रोड़ से वाहनो का आवागमन भी पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया और वाहनों को औद्योगीक थाने के समीप से निकाला गया।