डिलेवरी के 3 दिन पश्चयात महिला को छोड़ने जा रही जननी एक्सप्रेस अनियंत्रित होकर पलटी

2020-02-15 5

मंदसौर जिले शामगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डिलेवरी के पश्चात छुट्टी के होने पर खजुरी पंथ वापसी छोडने जा रहै कि अचानक गांव से 2 किलो मीटर पहले जननी एक्सप्रेस ड्राईवर की लापरवाही से पुलिया से जम्प लेने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में पलटी खा गई। जिसमे एक महिला रेखा बाई जिसकी डिलेवरी हुई थी वह गम्भीर घायल हुई एंव एक युवक मदनलाल धाकड गम्भीर घायल हुआ दोनो को मंदसौर रेफर कर दिया गया 3 अन्य को मामुली चोट लगी थी।  उपचार के बाद तीन को छुट्टी दे दि गई ये तो गनीमत रही की प्रसुता महिला के बच्चे को कुछ नही हुआ बडा हादसा होते होते बचा |

Videos similaires