सड़क के किनारे खड़े वाहनों से चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

2020-02-15 9

अयोध्या जिले में थाना कैंट पुलिस ने सड़क के किनारे खड़े वाहनों से सामानों की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।कैंट थाने के बाहर खड़े वाहनों से चोरी करने के दौरान पकड़ा गया था 1 चोर भोला प्रजापति।एक गैस सिलेंडर,4 बैटरी,एक फायर सिलेंडर,38 मीटर इंटरनेट वायर, पांच सुपर फ्लैक्सिबल वायर व 2300 रुपये नगद बरामद। एक चोर भोला प्रजापति कोतवाली नगर का व दूसरा दीपकसरोज थाना हैदरगंज क्षेत्र के इमिलिया का रहने वाला बताया जा रहा है।क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया ने घटना का किया खुलासा।

Videos similaires