परेशान बेटी के पिता ने पुलिसिया कार्रवाई से खफा हो एसएसपी से लगाई गुहार

2020-02-15 3

आगरा : पुलिसिया कार्रवाई से परेशान एक बेटी के पिता ने आगरा पुलिस कप्तान बबलू कुमार से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित पिता का आरोप है कि ससुराल में बेटी को परेशान करने वाले ससुरालीजनों के बजाय पिता के ऊपर ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है । दरअसल सोंठ की मंडी निवासी जमील की पुत्री का विवाह थाना लोहामंडी निवासी युवक के साथ पिछले वर्ष हुआ था । पीड़ित पिता का आरोप है कि ससुराल में उसकी बेटी के साथ हद दर्जे की अमानवीयता  और मारपीट की जाती थी जिसको लेकर पीड़ित की बेटी ने अपने ससुराल से ही पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 पर फोन लगाकर पुलिस को सूचित किया था। पुलिस द्वारा उल्टे पीड़ित पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया ।पीड़ित पिता जमील ने थाना लोहामंडी के एक चौकी इंचार्ज पर रिश्वत मांगने और मारपीट करने का आरोप भी लगाया है । जब पीड़ित पिता को थाना स्तर से इंसाफ नहीं मिला तो उसने पुलिस कप्तान बबलू कुमार के यहां पर न्याय की गुहार लगाई है।  पीड़ित पिता ने कैमरे के सामने बताया कि उसकी बेटी की शादी 1 वर्ष पूर्व हुई थी और ससुराल में बेटी को मारपीट और परेशान किया जा रहा था, जिसको लेकर पीड़ित की बेटी ने पुलिस में सूचना दर्ज कराई और पुलिस ने उनके पक्ष में कार्रवाई करने के बजाय उल्टे पीड़ित पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया । पीड़ित जमीन का आरोप है कि मामले को रफा-दफा करने के नाम पर थाना लोहामंडी में तैनात एक दरोगा ने उससे रिश्वत की पेशकश की और जब उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई फिलहाल पीड़ित स्वयं और अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। 

Videos similaires