सड़क पर गड्ढे दे रहे हैं हादसों को दावत - प्रदेश सरकार कर चुकी है गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा शाहजहांपुर : जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पा रही हैं। निगोही शाहजहांपुर राजमार्ग पर गड्ढे होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं अब तक कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। बताते हैं कि रोड पर मौजूद गड्ढे से बचने के चक्कर में वाहन सवार अक्सर आपस में टकराकर चोटिल होते रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।