कैराना: एसडीएम की अध्यक्षता में कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन

2020-02-15 4

शामली। कैराना।  कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन। प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को कैराना कोतवाली पर थाना दिवस का आयोजन किया जाता है | शनिवार को आयोजित समाधान दिवस उपजिलाधिकारी कैराना मणि अरोरा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें पिडितों की समस्याएं सुन कर समाधान किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी कैराना मणि अरोरा तहसीलदार कैराना तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने पिडितों की समस्याएं सुनी।

Videos similaires