greater-noida-police-revealed-vipin killing case
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने विपिन हत्याकांड मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने विपिन की हत्या के आरोप में उसके दोस्त सचिन उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सचिन ने बताया कि अमरूद पर नमक लगाने को लेकर उसके और विपिन के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद सचिन उर्फ लाला ने विपिन की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
डीसीपी राजेश सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 27 जनवरी को दनकौर थाना क्षेत्र के एक बन्द मकान के कमरे में पुलिस को एक बैग में युवक का शव मिला था। इस मामले में मृतक विपिन के परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अपने मुखबिरों को एक्टिव किया। इसके बाद उन्हें ये सूचना मिली कि मृतक विपिन नागर के अजीज दोस्त सत्यवीर का इस हत्या में हाथ है।