जयपुर: इंदिरा बाजार में लगी भीषण आग, दुकानें और आधा दर्जन वाहन भी आए चपेट में

2020-02-15 1,552

Fire in firecrackers shop at Fire in firecrackers in Jaipur Jaipur


जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के इंदिरा बाजार में शनिवार दोपहर को पटाखों की एक दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे अफरा—तफरी मच गई। आग लगने के बाद दुकान से पटाखे छूटने लगे। हवाई आतिशबाजी ने आस—पास की कई दुकानों को भी चपेट में ले लिया। साथ ही दुकानों के बाहर खड़े वाहनों में भी आग लग गई। आधा दर्जन से ज्यादा जले हैं।