नोएडा मेट्रो की यात्रियों को सौगात

2020-02-15 85

नोएडा. नोएडा मेट्रो रेल निगम ने घोषणा की है कि अब लोग जन्मदिन और शादी से पहले होने वाले कार्यक्रमों की पार्टी के लिए एक्वा लाइन मेट्रो के डिब्बों को बुक कर सकते हैं। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने स्टेशन परिसरों पर फिल्म शूटिंग और फोटोग्राफी की अनुमति के बाद यह निर्णय लिया है। एनएमआरसी मैनेजिंग डायरेक्टर रितु महेश्वरी ने बताया कि लोग कोच या पूरी मेट्रो 5000 से 10000 (प्रति घंटा) के पैकेज पर बुक करा सकते हैं।