बॉलिवुड इंडस्ट्री में माधुरी दीक्षित ने दशकों तक राज किया है। अब भी फैंस के लिए उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है। वह चाहें बड़े या छोटे पर्दे पर आएँ या उससे दूर रहें, माधुरी की चर्चा हमेशा होती ही रही है। माधुरी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। इस बार पति और वेलेंटाइन डे को लेकर दिए गए उनके बयान सुर्खियों में हैं।