मंदसौर जिले में रेत माफियाओ द्वारा अ" /> मंदसौर जिले में रेत माफियाओ द्वारा अ"/>
मंदसौर जिले में रेत माफियाओ द्वारा अवैध रशिदों के काटने के विरोध में श्यामलाल जोकचंद के साथ ग्रामीण द्वारा मल्हारगढ़ थाने बाहर गेट पर ही बैठ गए । ठेकेदार के लोगो ख़िलाफ़ कार्यवाही करने की मांग की, शाम 7:00 बजे धरना कर रहे ग्रामीणों ने श्यामलाल जोक चंद के साथ मंदसौर जिला खनन अधिकारी जमरे के खिलाफ "जमरा चालीसा" गाई, लोगों का आक्रोश है कि जिला खनन अधिकारी करवाई नहीं करनी उन्हें जगाने के लिए चालीसा पाठ किया गया