जसवंतनगर पुलवामा के शहीदों को श्रंद्धाजलि देकर किया सलाम, हमले की बरसी पर युवाओं ने तिरंगा कैंडिल जुलूस निकालकर शहीदों को किया याद। जसवंतनगर के रेलमंडी से आरंभ हुए तिरंगा जुलूस में दर्जनों स्थानीय युवक हाथों में जलती कैंडिल लेकर शामिल हुए। इस दौरान यहां की सड़कें भारत माता तथा वंदे मातरम के जयकारे से गुंजायमान होती रही। तिरंगा जुलूस लुधपुरा तिराहे, नदी पुल, छोटा व बड़ा चौक, नगर पालिका मार्ग से गुजरते हुए तिरंगा जुलूस हिंदू विद्यालय परिषर में स्थित शहीद स्तम्भ तक पहुंचा। इस दौरान जुलूस में भक्ति गीत गूंजता रहा। युवकों ने कहा कि एक साल पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने CRPF के काफिले पर हमला किया था. इस कायराना हरकत में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.आज उन चालीस जवानों को सलाम कर रहा है, जिन्होंने हमले के आगे प्राणों को न्यौछावर करके शहादत और बलिदान की बेमिसाल नजीर पेश की है। शहीदों को सम्मान देना हर भारतीय नागरिक का दायित्व है। ऐसे सम्मान से देश की सेना का हौसला मजबूत होता है। इस अवसर पर तरुण मिश्रा, सुमित यादव, बैभव भदौरिया, प्रिंस भदौरिया, ऋषव ठाकुर, छोटू यादव, रंजन ठाकुर सहित दर्जनों युवा शामिल रहे।