31 मोबाइल के साथ मोबाइल चोरी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

2020-02-14 3

अयोध्या जिले में थाना कैंट पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार 31 मोबाइल हुए बरामद मुखबिर खास की सूचना पर मुमताजनगर ओवर ब्रिज के पास से हुई गिरफ्तारी। गिरफ्तार होने वालों में 1– गप्पू पुत्र रामलाल 2- वेद प्रकाश तिवारी पुत्र सूर्यनारायण तिवारी 3- रामवचन पुत्र रामसरदार को मोबाइल चोरी में गिरफ्तार किया गया है |अभियुक्त गप्पू पूर्व मे भी थाना मवई से मोबाइल चोरी मे जेल जा चुका है। तथा अभियुक्त गप्पू के कब्जे से 21 मोबाइल व अभियुक्त बेद प्रकाश तिवारी के कब्जे से 05 मोबाइल व रामबचन के कब्जे से 05 मोबाइल बरामद हुआ है। यह संगठित गिरोह है और घूम घूम कर चोरी करने के आदी है। घटना के संबंध में एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया।

Videos similaires