जीआरपी ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

2020-02-14 3

आगरा जीआरपी ने रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को जहर खुरानी करके चोरी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है । जीआरपी ने गिरफ्तार शातिरों के पास से लगभग डेढ़ लाख रूपये की कीमत के महंगे एंड्रॉइड फोन , सोने चांदी के आभूषणों के अलावा दस हजार रूपए नकद बरामद किये है । पकडे गए दोनो शातिर मुरैना जिले के रहने वाले है । पकडे गए दोनो शातिर पूर्व में भी चोरी के आरोपों मे जेल जा चुके है । प्रभारी निरीक्षक जीआरपी विजय सिंह द्वारा बताया गया कि एसपी जीआरपी के निर्देश पर स्टेशनों पर चोरी लूट और जहर खुरानी की घटनाओं को रोकने के लिए कई टीमो का गठन किया गया था जिसमे सफलता हासिल करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है जो की ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे । पकडे गए शातिर चोरो का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है और पुलिस द्वारा इस गैंग के अन्य अभियुक्तों की भी खोज की जा रही है जिसमे जल्द ही सफलता मिलेगी । फिलहाल जीआरपी पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है ।

Videos similaires